तुझसे मेरी जान जुड़ी है…

Original Song : Tujhse Naraz Nahi Zindagi

Album : Masoom (1983) 

तुझसे मेरी जान जुड़ी है या

पहचान जुड़ी है

हो पहचान जुड़ी है

तू मेरे साथ है फिर भी क्यूँ

दरमियाँ दूरी है

हो दरमियाँ दूरी है

तुझसे मेरी जान जुड़ी है या, पहचान जुड़ी है

हो पहचान जुड़ी है

तू मेरे साथ है फिर भी क्यूँ, दरमियाँ दूरी है

हो दरमियाँ दूरी है

रश्क भी रहे, उंस भी रहे

तुझसे ये क्या नाता है

रश्क भी रहे, उंस भी रहे

तुझसे ये क्या नाता है

जानकर भी ये, तू बेख़बर रहे

जाने तू क्या पाता है

हो चैन बिन तेरे कहाँ, तू ही तो मेरा जहाँ

क्यूं तुझे ना यकीं आता है

हो तुझसे मेरी जान जुड़ी है या, पहचान जुड़ी है

हो पहचान जुड़ी है

यार हर पहर, धूप या सहर

दिल पे तेरा पहरा है

यार हर पहर, धूप या सहर

दिल पे तेरा पहरा है

पाक जो करे, रूह को मेरे

ऐसा तेरा चेहरा है

पूरी हुई हर दुआ, जब से मेरा तू हुआ

रिश्ता ये अपना बड़ा गहरा है

हो तुझसे मेरी जान जुड़ी है या, पहचान जुड़ी है

हो पहचान जुड़ी है

तू मेरे साथ है फिर भी क्यूँ, दरमियाँ दूरी है

हो दरमियाँ दूरी है

दरमियाँ दूरी है…

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *